Akshay Kumar Movie Sooryavanshi postponed again – अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) की रिलीज एक बार फिर पोस्टपोन कर दी गई है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए मेकर्स ने ये फैसला लिया है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पहले खुद इस बात की जानकारी दी थी की यह फिल्म (Sooryavanshi) 30 अप्रैल को रिलीज़ होगी पर अब हालत को देखते हुए इसकी रिलीज़ एक बार फिर टल गयी है।
हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जी ने यह घोषणा की है की कोरोना के बढ़ते हुए मामले की वजह से सिनेमाघर,मॉल और अन्य पब्लिक प्लेस अगले आदेश तक बंद रहेंगे। जिसकी वजह से ज्यादातर बड़ी फिल्मों की रिलीज़ टल चुकी है। बता दे पिछले साल 2020 को यह फिल्म (Sooryavanshi) 24 मार्च को रिलीज़ होनेवाली थी। लेकिन लॉकडाउन की वजह से फिल्म रिलीज़ नहीं हो पायी।
बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट मुख्य भूमिका निभाएंगी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ। साथ ही दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ, जावेद जाफरी और सिकंदर खेर के अलावा रणवीर सिंह और अजय देवगन भी फिल्म में खास किरदार में दिखाई देने वाले हैं। अब देखना होगा की फैंस को लंबे वक्त से इंतजार कराने वाली इस फिल्म को अब कौन सी रिलीज डेट मिलने वाली है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की वर्कफ़्रंट की बात करे तो अक्षय ने कुछ महीनों पहले ही अपनी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग पूरी कर ली है। हाल ही में अक्षय अपनी अगली फिल्म ‘रामसेतु’ की शूटिंग शुरु की थी। शूटिंग के दौरान ही अक्षय कोरोना पॉजिटिव आये और साथ ही उनके शूटिंग के 45 लोगों को भी कोरोना हो गया। जिससे फिल्म ‘रामसेतु’ की शूटिंग फ़िलहाल रुक गयी है। इसके अलावा अक्षय की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में पृथ्वीराज, बेलबॉटम, रक्षाबंधन भी शुमार है। अक्षय के फैंस उनकी फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।