Laxmmi Bomb Movie Update – अक्षय की फिल्म “लक्ष्मी बम” का ट्रेलर रिलीज़ होते ही इसका विवादों से नाता जुड़ गया दरसल इस फिल्म के टाइटल के वजह से विवाद खड़ा हो गया। लोगो ने इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग की। फिल्म लक्ष्मी बम का ट्रेलर रिलीज सामने आने से पहले ही लोग इसके विरोध में उतर आए थे। #BanLaxmiBomb सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था।

यह फिल्म गुरुवार को सेंसर सर्टिफिकेट के लिए गई और स्क्रीनिंग के बाद सीबीएफसी के साथ हुई चर्चा की गई। लोगो का गुस्सा और उनकी भावनाओ को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का टाइटल बदलने का फैसला किया है। अब अक्षय की यह फिल्म “लक्ष्मी” टाइटल के साथ रिलीज़ होगी।

Laxmmi Bomb – विवाद का कारण

दरसल फिल्म को लेकर लोगो का आरोप है की यह फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा देती है। कुछ लोगो ने इसके नाम से “लक्ष्मी बम” से ही आपत्ति जताते हुए इसे हिन्दू धर्म के विरुद्ध बताया है। फिल्म के टाइटल को लेकर श्री राजपूत करणी सेना ने फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भी जारी किया था।

Aur Padhiye – आश्रम के दूसरे सीजन का ट्रेलर हुआ रिलीज़

डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने ‘लक्ष्मी बम’ को लेकर कहा था कि भगवान की कृपा से यह किरदार फिल्म में धमाके की तरह आता है, इसलिए हमने फिल्म का नाम ‘लक्ष्मी बम’ रख दिया। जैसे लक्ष्मी बम ( Laxmmi Bomb ) का धमाका कभी मिस नहीं होता वैसे ही इस फिल्म का लीड कैरेक्टर एक ट्रांसजेंडर है और वह बेहद ताकतवर है।

राघव लॉरेंस की यह फिल्म 9 नवंबर को डिजिटली रिलीज़ होगी। इस फिल्म में अक्षय आसिफ और लक्ष्मी का किरदार निभाएंगे और उनके ऑपोसिट किआरा अडवाणी नज़र आएगी। इस फिल्म का डायरेक्शन राघव लॉरेंस ने किया है। यह फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म “कंचना” का रीमेक है।

advert – ssd web hosting

Previous articleआश्रम के दूसरे सीजन का ट्रेलर हुआ रिलीज़
Next articleअक्षय कुमार की फिल्म “लक्ष्मी” का नया पोस्टर रिलीज़