Last updated on March 8th, 2022 at 08:32 am
Ajay Devgn share picture from Drishyam 2 set: अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। अभिषेक पाठक के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अजय देवनग के साथ तब्बू, श्रिया सरन और इशिता दत्ता भी नजर आएंगे। बताते चलें कि अजय देवगन की हिट फिल्म ‘दृश्यम’ की सीक्वल है ‘दृश्यम 2’। उनके अलावा बाकी स्टारकास्ट भी पहली फिल्म में नजर आई थी।
अजय देवगन ने अपने ट्विटर हैंडल पर गुरुवार को एख तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘क्या विजय फिर से अपनी फैमिली की सुरक्षा कर पाएगा। दृश्यम 2 की शूटिंग शुरू हुई है।’ तस्वीर में अजय देवगन के साथ श्रिया सरन भी दिखाई दे रही हैं। बता दें कि दृश्यम 2 की शूटिंग मुंबई में शुरू हुई है।
गौरतलब है कि अजय देवगन ने 7 साल के बाद ‘दृश्यम 2’ पर काम करना शुरू किया है। वह ‘दृश्यम’ में विजय के रोल में नजर आए थे और वह अपने परिवार को बचाते दिखे थे। फिल्म के सीक्वल में वह विजय के रोल में नजर आने वाले हैं और अपने परिवार के लिए खड़े दिखाई देने वाले हैं। अजय देवगन ने अपनी पोस्ट में इस बात का खुलासा कर दिया है।
अजय देवगन की ‘दृश्यम’ मलयालम फिल्म ‘दृश्यम’ की हिंदी रीमेक है। साल 2013 में साउथ की इस फिल्म में मोहनलाल ने काम किया था। साल 2015 में हिंदी में रिलीज की गई इस फिल्म में अजय देवगन ने काम किया। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया। ये बताया जा रहा है कि हिंदी में ‘दृश्यम 2’ मलयालम फिल्म के सीक्वल का रीमेक होगी।