Last updated on November 8th, 2020 at 04:39 pm

Ajay Devgn ready to work with Big B – अमिताभ बच्चन जी को आखिरी बार फिल्म “गुलाबो सीताबो” में देखा गया था। अब खबरें है की जल्द ही बिग बी अजय देवगन के निर्देशन में काम करने जा रहे है। सात साल बाद यह जोड़ी फिर साथ काम करने जा रही है। इस फिल्म का नाम होगा “मेडे” इस फिल्म में अजय देवगन पायलेट का किरदार निभाने वाले है जबकि अमिताभ के किरदार के बारे में अभी कोई जानकरी नहीं है।

amitabh bacchan1

अजय देवगन इस फिल्म को डायरेक्ट और प्रोडूस करने वाले है। पहली बार अजय सदी के महानायक को डायरेक्ट करेंगे। इससे पहले अजय के पिता वीरू देवगन ने बिग को डायरेक्ट किया था। वही इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर में हैदराबाद में शुरू होगी।

ajay devgan

Ajay Devgn prefers working with Big B – आपको बता दे कि, इससे पहले अजय ने बिग बी के साथ फिल्म ‘मेजर साहब’, ‘खाकी’ और ‘सत्याग्रह’ में नज़र आ चुके हैं। आखिरी बार दोनों प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह में साथ दिखे थे। फिल्म में दोनों की दमदार ऐक्टिंग दिखी थी, फैन्स ने इनकी जोड़ी को खूब पसंद भी किया था।

Also read – बिग बॉस 14 : कविता कौशिक की हुई दोबारा एंट्री

वही अजय देवगन के वर्कफ़्रंट कि बात करे तो, वो आखिरी बार फिल्म ‘तान्हाजी’ में नजर आए थे। इस फिल्म का प्रोडक्शन भी अजय ने ही किया था। वही अजय कि अपक्मिंग फिल्मों में ‘भुज’ , ‘बिग बुल’ और ‘मैदान’ जैसी फिल्में हैं। बात करें अमिताभ बच्चन की अपक्मिंग फिल्मों कि तो वो आखरी बार आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में नज़र आए थे। वही इन दिनों बिग बी केबीसी का 12वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास ‘चेहरे’ , ‘झुंड’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्में भी हैं।

Previous articleदिपिका पादुकोणे अपनी अगली फिल्म के लिए लेंगी इतनी भारी फीस
Next articleबिग बॉस 14 : कविता कौशिक की हुई दोबारा एंट्री