Bhuj Teaser : Ajay Devgan Ki Film Bhuj Ka Teaser Hua Out – बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ( Ajay Devgan) की फिल्म ‘भुज’ (Bhuj: The Pride of India) का टीज़र आज रिलीज़ हो चूका है। इस फिल्म में वॉर सीन देखने मिल रहे है जो काबिले तारीफ है। इस फिल्म ((Bhuj: The Pride of India) में अजय देवगन के दमदार डायलॉग ने सबका ध्यान खींचा है। अजय ने खुद अपने फैंस को इस बात की जानाकरी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है । देशभक्ति से भरी इस फिल्म में एक्शन-वॉर सीन्स का डबल डोज देखने के मिलने वाला है । फिल्म का ट्रेलर कल यानी 12 जुलाई को रिलीज होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

अजय देगवन(Ajay Devgan ) ने रविवार सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj: The Pride of India) का टीजर शेयर किया है। 32 सेकंड के टीजर में युद्ध की झलक देखने को मिलती है। टीजर में अजय देवगन की दमदार आवाज सुनने को मिल रही है। अजय देवगन ने जिस तरह से डायलॉग बोला है, वह फैंस को काफी पसंद आ रहा है। टीजर में नोरा फतेही, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और अजय देवगन की एक झलक दिखाई दे रही हैं ।

1971 की भारत-पाकिस्तान लड़ाई पर बनी फिल्म ‘भुज’ (Bhuj: The Pride of India) में अजय देवगन(Ajay Devgan) स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं जिन्होंने भुज में एयरबेस तैयार किया था।फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर और नोरा फतेही जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं । डायरेक्टर अभिषेक दूधिया की ये फिल्म 13 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

Previous articleकरीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे बेटे का नाम है ‘जेह’
Next articleशादी से पहले राहुल वैद्य-दिशा परमार ने एक दूसरे को दिया यह खास तोहफा