Last updated on April 27th, 2021 at 07:27 am
Ajay Devgan In Rudra – The Edge Of Darkness – बॉलीवुड के सिंघम यानि की अजय देवगन (Ajay Devgan) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी क्राइम ड्रामा सीरीज ‘रुद्र – द ऐज ऑफ़ डार्कनेस’ ( Rudra- The Edge Of Darkness ) में नज़र आनेवाले है।
इस सीरीज में अजय एक बार फिर पुलिस अफसर के किरदार में अपना जलवा दिखाएंगे। मंगलवार को अजय देवगन ने सीरीज का डिजिटल पोस्टर जारी किया है। इस सीरीज की शूटिंग जल्द ही मुंबई में शुरू होने वाली है। हालांकि, इसकी रिलीज डेट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इतना तय है कि यह सीरीज 2021 में रिलीज हो जाएगी।
Happy to announce the crime thriller of the year Hotstar Specials ‘Rudra – The Edge Of Darkness’. This one’s going to be ‘killer’ @DisneyplusHSVIP 😉#DebutDobara #Rudra@ApplauseSocial @BBCStudiosIndia @nairsameer pic.twitter.com/CoFFRlARAW
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 20, 2021
‘रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस'(Rudra- The Edge Of Darkness) जरिये अजय पहली बार ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रहे है। इस सीरीज को लेकर अजय ( Ajay Devgan) काफी उत्साहित भी है। वह कहते है,’मेरी हमेशा से कोशिश रही है कि काबिल लोगों के साथ बेहतरीन काम करूं। रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस की कहानी में सस्पेंस और थ्रिल है। यह दर्शकों को बांधकर रखेगी।’ बड़े पर्दे पर ‘सिंघम’ जैसे सुपकॉप की भूमिका निभाने वाले अजय कहते हैं, ‘पुलिस वाले का किरदार मेरे लिए नया नहीं है, लेकिन इस बार मेरा रोल ग्रे कैरेक्टर के साथ ज्यादा डेप्थ और डार्क है।’
‘रूद्र’ की कहानी को मेट्रो शहर और हिंदुस्तानी परिवेश के हिसाब से बनाया गया है। एप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर कहते हैं, ‘रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस’ हमारा सबसे बड़ा शो है, जिसमें अजय देवगन लीड रोल में हैं। यह सीरीज इसी साल रिलीज होगी।’ इसके अलावा अजय देवगन की ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ भी रिलीज की तैयारी कर रही है। यह सीरीज और फिल्म दोनों ही ‘डिज्नी-हॉटस्टार’ पर रिलीज होगी।
Aur Padhiye – तांडव ट्रेलर रिलीज़ हुआ दिखा सैफ अली खान का दम