अजय देवगन की पिछली फिल्म ‘तानाजी’ सुपर हिट रही थी। अब अजय ने अपनी अगली फिल्म ‘थैंक गॉड’ की घोषणा की है। इस फिल्म में अजय के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत भी नज़र आएंगे। इस फिल्म में थोड़ी कॉमेडी भी देखने मिलेगी। इस फिल्म की शूटिंग जनवरी में ही शुरू हो रही है।
इस फिल्म को इंद्र कुमार डायरेक्ट करेंगे। अजय की इंद्र कुमार के साथ यह दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले ‘टोटल धमाल’ को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया था। साथ ही अजय देवगन के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह पहली फिल्म होगी। रकुल और अजय की साथ में यह तीसरी फिल्म है।
अजय ने अपनी इस फिल्म के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है साथ ही अपने पोस्ट में लिखा है, ‘मुझे अपनी अगली फिल्म ‘थैंक गॉड’ की घोषणा करते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है। इस फिल्म में आपको कॉमेडी भी देखने मिलेगी। अजय ने अपने पोस्ट में सिद्धार्थ और रकुल को भी टैग किया है और इंद्र कुमार इस फिल्म के डायरेक्टर है यह भी बताया है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी इस नई फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए अजय देवगन के साथ पहली फिल्म को लेकर अपना उत्साह दिखाया है।