अजय देवगन (Ajay Devgan) के फैंस के लिए गुडन्यूज है। क्टर की मचअवेटेड क्राइम थ्रिलर Rudra- The Edge Of Darkness का ट्रेलर शनिवार को रिलीज किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से एक्टर डिजिटल स्पेस पर डेब्यू कर रहे हैं। अजय देवगन के साथ इस सीरीज में ईशा देओल (Esha Deol) अहम रोल में नजर आएंगी। रुद्रा को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज जाएगा। सीरीज में फैंस अजय देवगन को एक बार फिर पुलिसवाले के रोल में देखेंगे। रुद्रा के पोस्टर में अजय देवगन का इंटेंस लुक नजर आता है। अजय देवगन के साथ इस सीरीज में ईशा देओल अहम रोल में नजर आएंगी। रुद्रा को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर रिलीज जाएगा. सीरीज में फैंस अजय देवगन को एक बार फिर पुलिसवाले के रोल में देखेंगे। रुद्रा के पोस्टर में अजय देवगन का इंटेंस लुक नजर आता है।
उनके फैंस ट्रेलर रिलीज की अनाउंसमेंट के बाद से एक्साइटेड हो गए हैं। वैसे भी कॉप रोल में जब जब अजय देवगन स्क्रीन पर आए हैं, धमाल मचा है। अजय देवगन के मुताबिक, इस सीरीज में उनका रोल इंटेंस, कॉम्पलेक्स और डार्क है। सीरीज में अजय के रोल में आपको ग्रे शेड भी नजर आएगा। रुद्रा ब्रिटिश सीरीज Luther की हिंदी रीमेक है। अजय देवगन और ईशा देओल ने इससे पहले युवा, मैं ऐसा ही हूं, काल, एलओसी-करगिल में साथ काम किया है। काफी सालों बाद दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर अब नजर आने वाली है। इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर ईशा देओल भी काफी खुश हैं। ईशा को इससे पहले शॉर्ट फिल्म केकवॉक में काम करते देखा गया।