Kareena Kapoor Aur Saif Ali Khan Ke Chote Bete Ka Naam Hai ‘Jeh’ – बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने जब से अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है तभी से हर कोई यह जानना चाहता है की उन्होंने अपने दूसरे बेटे का नाम क्या रखा है। अब करीना कपूर और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने ऑफिशियली अनाउंसमेंट कर दिया है की उन्होंने अपने छोटे बेटे का नाम ‘जेह’ रखा है। दूसरे बेटे का नाम सामने आने पर सोशल मीडिया पर तरह- तरह की बात कही जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ‘जेह’ टेम्परोरी नाम है। वंही करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर ने कन्फ़र्म किया है कि करीना और सैफ के दूसरे बेटे का नाम ‘जेह’ ही है।

आपको बता दे करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। वंही करीना के पिता रणधीर कपूर ने कहा है की अभी 1 हफ्ते पहले ही करीना और सैफ ( Saif Ali Khan) के दूसरे बेटे का नाम रखा गया है।

करीना कपूर(Kareena Kapoor )और सैफ (Saif Ali Khan) के परिवार ने पहले दिन से ही बच्‍चे के नाम को लेकर चुप्‍पी बनाई हुई थी। जबकि तैमूर के जन्‍म के एक हफ्ते बाद ही उनका नाम सामने आ गया था। हालांकि, तब इस पर खूब विवाद भी हुआ था। लेकिन अब छोटे बेटे के नाम को लेकर पहली जानकारी सामने आई है। बताया जाता है कि यह बच्‍चे का निकनेम है।

आपको बता दे करीना (Kareena Kapoor ) और सैफ (Saif Ali Khan) अपने छोटे बेटे का नाम सैफ के पिता के मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर ‘मंसूर’ रखने पर भी विचार कर रहे है। वंही दोनों की वर्कफ़्रंट की बात करे तो सैफ जल्द ही फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नज़र आनेवाले है जो की OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी। करीना कपूर जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई देंगी। यह फिल्म दिसंबर में रिलीज़ होने की उम्मीद है।

Previous articleशहनाज़ गिल संग ब्रेकअप की खबरों पर सामने आया सिद्धार्थ शुक्ला का रिएक्शन
Next articleBhuj Teaser: अजय देवगन की फिल्म ‘भुज’ का दमदार टीजर आउट