Aditya Pancholi fight with this producer: आदित्य पंचोली और फिल्म निर्माता सैम फर्नांडिस ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई हैl वहीं दोनों के बीच मारपीट भी होने की खबरें हैl एनएनआई के अनुसार सैम फर्नांडिस ने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में आदित्य पंचोली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैl अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि आदित्य पंचोली उन्हें परेशान कर रहे हैं, धमका रहे हैं और एक होटल में उनके साथ मारपीट भी हैंl वहीं आदित्य पंचोली ने भी सैम फर्नांडिस के खिलाफ क्रॉस कंप्लेंट की हैl

Sam_Fernandes

खबरों के अनुसार आदित्य पंचोली सैम फर्नांडिस पर दबाव डाल रहे हैं कि वह उनके बेटे सूरज पंचोली को अपनी आगामी फिल्म हवा सिंह में लेंl दरअसल 2019 में सैम फर्नांडिस ने सूरज पंचोली को लेकर फिल्म बनाने की घोषणा की थीl उन्होंने 12 दिन की शूटिंग भी कीl हालांकि कोरोना वायरस का लॉकडाउन के कारण अब निर्माता सूरज पंचोली को लेकर फिल्म नहीं बनाना चाहतेl निर्माता ने इस बारे में आदित्य पंचोली को बता दिया हैl हालांकि उन्होंने सूरज को फिल्म में रखने का दवाब डालाl अब दोनों के बीच विवाद बढ़ गया हैl

आदित्य पंचोली ने भी सैम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैl आदित्य पंचोली इसके पहले भी विवादों में रहे हैंl उनका कंगना रनोट से विवाद चल रहा हैl उनपर कई अन्य लोगों से भी मारपीट करने का आरोप लगता रहा है। आदित्य पंचोली फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl आदित्य सूरज पंचोली के पिता भी हैं।  आदित्य पंचोली बॉलीवुड के कई कलाकारों के साथ काम कर चुके हैl वह सलमान खान के अच्छे दोस्त भी हैl सलमान खान ने सूरज पंचोली की फिल्म का प्रचार भी किया थाl

Previous articleअलिअ भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के पहले गाने का टीज़र आया सामने
Next articleयामी गौतम की फिल्ल्म ‘ए थर्सडे’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, यामी किडनेपर का किरदार निभाती दिखेंगी