Sonu Sood Save Lives Of 22 covid Patients – कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में कोहराम मचा रखा है। रोज कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे है। आम हो या खास आदमी कोरोना ने सबको अपनी चपेट में ले लिया है। इन सबके बीच सोनू सूद (Sonu Sood) ने एक बार फिर नेक काम किया है। जिहां मंगलवार को सोनू सूद और उनकी टीम ने कोरोना से संक्रमित 22 मरीजों की जान बचायी।

आधी रात को बेंगलुरु के एआरएके अस्‍पताल (Bengaluru ARAK Hospital) ने मदद की गुहार लगाई, बताया कि ऑक्‍स‍िजन नहीं है। सोनू सूद(Sonu Sood) और उनकी टीम रातभर जुटी रही और कुछ ही घंटों में 15 ऑक्‍स‍िजन सिलेंडर की व्‍यवस्‍था कर दी। सोनू सूद की टीम को जैसे ही इसकी खबर लगी, पूरी टीम आधी रात को ही ऑक्‍स‍िजन सिलेंडर के जुगाड़ में जुट गई। आधी रात को ही अपने सारे कॉन्‍टैक्‍ट्स को जगाया, उन्‍हें बताया कि इमरजेंसी है। कुछ घंटों की मेहनत के बाद सोनू सूद और उनकी टीम ने 15 ऑक्‍स‍िजन सिलेंडर अस्पताल पहुंचा दिए।

sonu sood

सोनू सूद (Sonu Sood) ने कहा,’यह मेरी और मेरी टीम की तरफ से लोगों की मदत करने की इच्छाशक्ति का नतीजा है। जैसे ही हमें पुलिस की तरफ से फोन आया हमें फौरन ही कारवाई शुरू कर दी। टीम ने पूरी रात किसी और चीज के बारे में न सोचते हुए, सिर्फ अस्पताल को ऑक्सि‍जन सिलेंडर दिलाने में मदद की। यदि देरी होती तो कई परिवार अपने करीबी लोगों को खो देते।’

‘मैं सभी का दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूँ, जिन्होंने कल रात इतनी जिंदगी बचाने में मेरी मदत की। मेरी टीम की यही लगन मुझे आगे बढ़ने में प्रेरणा देती है। मुझे मेरी टीम के मेंबर पर बहुत गर्व है जो हमेशा मेरे साथ रही और पुरे समय मेरे साथ संपर्क में रही और पूरी टीम ने उसकी मदद की।’