T.V Actor Karan Mehra Ko Unki Patni Nisha Ke shikayat Par Police Ne Kiya Giraftar – टीवी एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra ) को उनकी पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) के शिकायत पर देर रात मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया। पिछले काफी समय से दोनों के बीच अनबन की खबरे आ रही थी। लेकिन दोनों ने ही इस मामले पर कुछ नहीं कहा। विवाद बढ़ने पर निशा रावल ने पुलिस में शिकायत की फिर करण को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।

nisha and karan

एक रिपोर्ट के मुताबिक निशा रावल( Nisha Rawal) ने करण मेहरा (Karan Mehra) के खिलाफ सोमवार 31 मई की रात गोरेगांव इलाके में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। निशा ने करण पर मारपीट किए जाने के आरोप लगाए हैं। इसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और करण को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। बाद में पुलिस ने जमानत पर करण मेहरा को रिहा कर दिया है।

आपको बता दे करण मेहरा(Karan Mehra) और निशा रावल (Nisha Rawal) की शादी को 9 साल हो चुके है। दोनों को एक 4 साल का बेटा भी है। पिछले काफी समय से खबरें आ रही थी की दोनों कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। लेकिन निशा रावल ने इन सब बातों को बेबुनियाद बताया था।

karan mehra

करण मेहरा(Karan Mehra) टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीड रोल में नजर आए थे। इस सीरियल में करण के साथ हिना खान लीड रोल में थीं। करण इसके अलावा ‘बिग बॉस 10’ और ‘नच बलिये 5’ में भी नजर आ चुके हैं। निशा रावल की( Nisha Rawal) बात करें तो वह अभी टीवी शो ‘शादी मुबारक’ में नजर आ रही हैं।

Previous articleसुशांत सिंह राजपूत केस : सिद्धार्थ पिठानि के बाद NCB ने सुशांत के नौकर केशव और नीरज से की पूछताछ
Next articleअमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को पुरे हुए 48 साल,शेयर की अनदेखी तस्वीरें