आईपीएल 2020 में इस बार चेन्नई सुपर किंग्स का कुछ खास प्रदर्शन नहीं है , इस बार टीम फॉर्म में नहीं दिख रही है। लेकिन खेल में तो हर जीत लगा ही रहता है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। हद तो तब पार हो गयी जब यूज़र ने धोनी की बेटी जीवा को रेप की धमकी दे डाली। मामला तूल पकड़ा तो जाँच शुरू हुई और पुलिस ने गुजरात से एक 16 साल के नाबालिक लड़के को गिरफ्तार किया। इस पर हिमांशी खुराना ने अपनी भड़ास निकली है।

अब कुछ अक्कल आएगी

बिग बॉस फेम और पंजाबी सिंगर हिमाँशी खुराना को जब पता चला की आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चूका है तो उन्होंने कहा “अब इस तरह के ख़राब मासिकता वाले लोगो को अक्कल आएगी और फिर ये ट्रोल और परेशां करना छोड़ देंगे। ”

आर माधवन बोले दानव है ये

आर माधवन ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वो लिखते है “एक नाबालिक द्वारा धोनी जी की बेटी को धमकी देने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है , यह एक बहुत अच्छा काम किया है पुलिस ने अब वक़्त आ गया है की भगवन और कानून ऐसे दानवो को सजा दे और इनमे डर डाला जाये ,जो यह सोचते है की सोशल मीडिया पर वो जो चाहे कर सकते है।”

Incoming searches – MS Dhoni, R. Madhavan, Himanshi Khurana