Abhishek Bachchan announces film with R Balki: अभिषेक बच्चन आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। आज का दिन एक्टर के लिए काफी स्पेशल है। इसकी जानकारी अभिषेक ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। देखा जाए, तो एक्टर ने अपने बर्थडे पर फैन्स को सरप्राइज दे डाला है। दरअसल, अभिषेक ने आर बालकी संग अपनी नई फिल्म कीणा की है। आज से ही वह इस फिल्म की शूटिकर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर एक्टर खास एक्साइटेड भी हैं।

insta post

ज्यादा जानकारी ना देते हुए एक्टर ने पने इंस्टग्राम अकाउंट पे एक पोस्ट शेयर किया। जिसमे उन्होंने क्लैप बोर्ड पर घूमर लिखा नज़र आ रहा है। अभिषेक ने कैप्शन लिखा, “मैं इससे बड़ा बर्थडे का तोहफा और क्या मांग सकता था. बर्थडे हमेशा से अच्छे गुजरे हैं, खासकर आज वाला. मैं काम कर रहा हूं और मेरे लिए आज बर्थडे का दिन वरर्किंग है. घूमर अब शुरू हो रही है”

इससे पहले दोनों ने ‘पा’ फिल्म में साथ काम किया था. यह फिल्म अभिषेक बच्चन की बेस्ट फिल्म्स में से एक रही है। साल 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑस के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। फिल्म में अभिषेक ने रियल लाइफ पिता अमिताभ बच्चन संग स्क्रीन शेयर की थी। इसके अलावा अभिषेक बच्चन के पास इस समय अनुराग बासु की फिल्म ‘गुलाब जामुन’ भी है, जिसकी शूटिंग एक्टर जल्द शुरू करेंगे।

Previous articleरितेश देशमुख और जेनेलिआ डिसूजा 10 साल बाद एक साथ बड़े परदे पर आएंगे नज़र
Next articleअक्षय कुमार ने ‘बच्चन पांडेय’ को कपिल शर्मा शो में प्रमोट करने से किया मना