Alia Bhatt : बॉलीवुड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। हाल ही में कई सितारे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब खबरें आ रही है की बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को भी कोरोना हो गया है। उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसके बाद से वो घर पर ही कॉरेन्टीन है। आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्टेटमेंट लिखकर अपनी इस बीमारी की जानकारी फैन्स से शेयर की है। आलिया ने बताया है कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं और फौरन खुद को होम क्वॉरंटीन कर लिया है।
आपको बता दे कुछ दिन पहले आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे। फ़िलहाल रणबीर भी घर में कॉरेन्टीन है। बता दे की गुरुवार को रणबीर कपूर और आलिया अपने डबिंग के बाद स्पॉट हुए थे। दोनों पहली बार निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नज़र आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग काफी समय से चल रही है।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियाबाड़ी’ में नज़र आएँगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है। ट्रेलर को फैंस का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में आलिया एकदम नए रूप में नज़र आएँगी। उनके फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
बॉलिवुड इंडस्ट्री में आलिया भट्ट से पहले मिलिंद सोमन, आमिर खान, आर माधवन, रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया, रमेश तौरानी, बप्पी लाहिरी और सतीश कौशिक सहित तमाम सिलेब्स कोरोना वायरस का शिकार बन चुके हैं।