Aashram Web Series – “आश्रम” के पहले सीजन के हिट होने के बाद अब उसका दूसरा सीजन का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। प्रकाश झा की वेब सीरीज “आश्रम” लोगो के बीच चर्चा का विषय बानी थी। अब मेकर्स इसका दूसरा सीजन भी लेके आ गए है। फैन्स ट्रेलर देखकर सेकंड सीजन के लिए उतावले हो रहे हैं। यह 11 नवंबर को एमएक्स प्लेयर पर लाइव होगा।

इस सीजन में भी बॉबी देओल काशीपुर वाले निराला बाबा के रूप में मेन रोल में नजर आएंगे। दर्शकों के लिए इस सीजन में कुछ सरप्राइजेज हैं क्योंकि यह पहले से ज्यादा डार्क और इंट्रेस्टिंग होने जा रहा है। ट्रेलर में आपको लिखा दिखेगा ‘रक्षक या भक्षक’ और जिस तरह का किरदार दिखाया गया है उसे देखकर आप खुद को भगवान बताने वाले बाबाओं के बारे में सोचने पर मजबूर हो सकते हैं।

Aur padhiye – अक्षय की फिल्म “लक्ष्मी बम” का टाइटल बदला अब इस नाम से होगी रिलीज़

पिछले सीजन को क्रिटिक्स से बहुत तारीफ मिली थी और सबके अभिनय की भी खूब तारीफ हुई। दूसरे सीजन में आपको “आश्रम” में छिपे गहरे राज़ पता चलेंगे।

मुख्य किरदार – Aashram Web Series

बॉबी देओल, अदिति पोहनकर, चन्दन रॉय सान्याल,दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका,अध्ययन सुमन है। इस वेब सीरीज का डायरेक्शन प्रकाश झा ने किया है।

advert – shared hosting

Previous article“बालिका वधु” फेम अविका गौर ने बताई 13 किलो वजन कम करने का राज़
Next articleअक्षय की फिल्म “लक्ष्मी बम” का टाइटल बदला अब इस नाम से होगी रिलीज़