Last updated on March 8th, 2022 at 08:33 am

Bhumi Pednekar to cast opposite Arjun Kapoor in ‘The Lady Killer’: भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) जल्द ही अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ सस्पेंस ड्रामा फिल्म द लेडी किलर (The Lady Killer) में नजर आने वाली हैं। बुधवार को फिल्म निर्माताओं ने एलान किया कि अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ फिल्म द लेडी किलर में भूमि पेडनेकर फीमेल लीड किरदार में नजर आने वाली हैं।

सस्पेंस ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में निर्माता फैंस को एक छोटे शहर के प्लेबॉय की कहानी से रूबरू कराएंगे, जिसे सेल्फ-डेसट्रक्टिव ब्यूटी से उनके जबरदस्त रोमांस के दौरान प्यार हो जाता है। ट्विस्ट और नर्व रैकिंग सस्पेंस से भरपूर, ‘द लेडी किलर’ अप्रत्याशितता से बड़ी एंटरटेन फिल्म होगी।

arjun

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर फिल्म द लेडी किलर के बारे में बात करते हुए कहा कि, नई और चुनौतीपूर्ण चीजे मुझे हमेशा से उत्साहित करती रही हैं और द लेडी किलर ने शुरुआत से ही मुझे अपनी ओर आकर्षित किया है। बतौर कलाकार ये भूमिका मुझे कंफर्ट जोन से बाहर निकलती है और बहुत कुछ करने का मौका देती है। मैं अर्जुन कपूर, निर्देशक अजय बहल, निर्माता भूषण सर, और शैलेश के साथ काम शुरू करने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं। आपको बता दें कि इस फिल्म को जारिए अर्जुन कपूर और भूमि पेडेनेकर पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करने वाले हैं।

अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर द्वारा अभिनीत द लेडी किलर भूषण कुमार (Bhushan Kumar), कृष्ण कुमार (Krishna Kumar) और शैलेश आर सिंह (Shailesh R Singh) द्वारा निर्मित है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन अजय बहल (Ajay Bahl) कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण कर्मा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) और टी-सीरीज (T-series) के बैनर तले किया जा रहा है।

Previous articleमदालसा शर्मा ने क्यों छोड़ा सीरियल अनुपमा, एक्ट्रेस ने बताई वजह
Next articleक्या मलाइका अरोरा और अर्जुन कपूर का रिश्ता टूट चूका है….?