Sushant Singh Rajput’s Ki Behen Ne Ankita Lokhande Ko Di Shaadi Ki Badhai:
हालही में अंकिता लोखंडे ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से मुंबई के होटल में शादी की। उन्होंने अपनी शादी की तस्वीर अपने फंस के साथ भी शेयर की जिमें अंकिता बहुत की सुन्दर लग रही थी। तस्वीर सामने आने के बाद फंस अंकिता को खूब बधाई दे रहे है। इसी बीच अंकिता के एक्स-बॉयफ्रेंड सुश्नात सिंह राजपूत की बेहेन श्वेता सिंह कृति ने भी उन्हें शादी की शुभकामनाये दी।
श्वेता सिंह कीर्ति ने अंकिता लोखंडे की शादी की तस्वीरों पर कमेंट किया है। श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा, ‘शादी की बधाई हो…। नए नवेले दूल्हा दुल्हन को मेरा आशीर्वाद…।’ श्वेता सिंह कीर्ति का ये कमेंट फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। फैंस कयास लगा रहे हैं कि श्वेता सिंह कीर्ति का कमेंट देखकर अंकिता लोखंडे की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई होगी।हालांकि अंकिता लोखंडे आज भी सुशांत सिंह राजपूत की बहनों की अच्छी दोस्त हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अंकिता लोखंडे सरेआम उनके परिवार के सपोर्ट में उतर आई थीं। सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद अंकिता लोखंडे ने इंसाफ दिलाने के लिए मोर्चा खोल दिया था।