बिग बॉस 15 के वीकेंड में सलमान खान ने वादा किया है की वे सोमवार को भी आएंगे, एक ट्वीट के साथ उन्होंने यह बात पुष्टि की है। लेकिन सलमान सोमवार को सिदा घर के अंदर जायेगे ,जहां सलमान घर के सदसियो को एक टास्क देंगे गवाए हुए धन राशि फिर जीतने का , दरहसल अभी तक घर वालो के पास सिर्फ 35 लाख रुपीये जमा जुए है।
सलमान ने घर सदस्य को एक और मौका दिया की वो 35 लाख के अलावा 15 लाख रुपये फिर से कमा सकते है। अपनी विजयता राशि को फिर से 50 लाख रुपये कर सकते है। हालांकि घरवाले यह बात सुनकर बोहोत खुश होगये लेकिन वे यह बात नहीं जानते थे की 15 लाख रुपये कमाने के लिए उन्हें भरी कीमत चुकानी पड़ेगी। सलमान खान यह क्लियर कर दिया की घरवालों के लिए टास्क लेके आये है।
सलमान खान ने यह बताया की वो इस हफ्ते विआईपि सदस्यों को छोड़कर अन्य घरवाले जैसे उम्र, कारण, प्रतिक, तेजस्वी, शमिता को ये मौका दे रहे है। लेकिन इसके साथ जो भी घरवाले अपने घरवालों से बात करेगा, 15 लाख रुपये में से उतना पैसा काम हो जायेगा। सलमान ने इसके साथ हर घरवालों की एक कीमत भी लगायी है। हालाँकि जहा उम्र, प्रतिक, और राजीव ने पैसो से ऊपर अपने घरवालों को चुनावहि दूसरी तरफ कारण, तेजस्वी, शमिता, निशांत ने अपने घरवालों से ना बात कर के धन राशि को बचने का सोचा। लेकिन घरवालों को यह जान कर बोहोत ख़ुशी हुई की अभ धन राशि 35 लाख से बढ़कर 44 लाख होगयी है।