सलमान खान और रणबीर कपूर पर था कि ये दोनों अपनी खास दोस्त की शादी में शामिल होते या नहीं। अब खबर सामने आई है कि कटरीना के शादी में तो सलमान और रणबीर नहीं पहुंचे पर उन्हें सबसे महंगे गिफ्ट्स जरूर दिए हैं।  कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बीते 9 तारीख को सात फेरे ले लिए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरें की माने तो सलमान खान ने कटरीना को उनकी शादी पर 3 करोड़ की रेंज रोवर कार गिफ्ट की है। वैसे तो सलमान खान की दरिया दिली के सभी कायल हैं और वो आये दिन किसी न किसी सितारे को कोई न कोई तोहफा देते ही रहते हैं, लेकिन ये अब तक का उनका सबसे महंगा गिफ्ट है। कटरीना सलमान खान के लिए हैं भी तो स्पेशल दोनों की दोस्ती बॉलीवुड में चर्चा का विषय रह चुकी है।

kat-vicky wedding

तो अगला नंबर रणबीर कपूर का है, खबर है कि उन्होंने कटरीना को 2.7 करोड़ का नेक्लेस गिफ्ट किया है। कभी रणबीर और कटरीना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती थीं ऐसे में जब एक्टर किसी और को डेट कर रहे हैं पर फिर कहना गलत नहीं होगा कि अपनी इस खास दोस्त को वो उनके खास मौके पर भी नहीं भूले।

कटरीना और विक्की कौशल जल्द ही इंडस्ट्री के अपने दोस्तों को रिसेप्शन पार्टी देने वाले हैं। शादी में तो तमाम पाबंदियों के चलते काफी कम गेस्ट ही शामिल हो पाए थे। अब ये जोड़ा उन सबकी शिकायतें दूर करेगा जो शादी में ना बुलाए जाने को लेकर नाराज चल रहे हैं।

Previous articleसुशांत सिंह राजपूत की बेहेन ने दी अंकिता लोखंडे को शादी की बधाई
Next articleSpider-Man: No Way Home: ऑनलाइन हुई लीक, क्या मार्वल को हो सकता है इसे नुकसान ?