एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को लेकर हाल ही में एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हो गई है. असल में शहनाज अपनी मैनेजर की इंगेजमेंट पार्टी में पहुंचीं हुईं थीं. इस एंगेजमेंट पार्टी के कुछ वीडियो सामने आए थे जिसमें शहनाज डांस करती नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस को काफी खुश देखा जा सकता है. हालांकि, जिस कॉन्ट्रोवर्सी की हम बात कर रहे हैं वो भी यहीं से शुरू होती है.

असल में मॉडल असीम रियाज (Asim Riaz) ने एक ट्वीट किया है जिसे शहनाज गिल से ही जोड़कर देखा जा रहा है. असीम ने लिखा है, ‘मैने अभी कुछ डांसिंग क्लिप्स देखीं…सच में लोग कितनी जल्दी अपनों को खोने के गम से पार पा लेते हैं…क्या बात…क्या बात #Newworld’. असीम ने इसके साथ ताली बजाते हाथों की इमोजी भी शेयर की है.

Asim-Riaz-Slams-Shehnaaz-Gill-For-Her-Dancing-Videos

असीम के इस ट्वीट के बाद से ही ट्विटर पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. यहां तक कि ट्विटर पर ‘SHAME ON ASIM RIAZ’ और #OurPrideShehnaaz ट्रेंड करता रहा. आपको बता दें कि असीम रियाज, शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) बिग बॉस (Bigg Boss) के कंटेस्टेंट्स रह चुके हैं. शुरुआत में सिद्धार्थ और असीम अच्छे दोस्त थे. हालांकि, बाद में इनके बीच काफी लड़ाई झगड़ा हुआ था. बिग बॉस के दौरान ही सिद्धार्थ और शहनाज के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. आज सिद्धार्थ हमारे बीच नहीं हैं. बता दें कि हार्ट अटैक के चलते एक्टर का निधन हो गया था.

वहीं, सिद्धार्थ की मौत के बाद से ही शहनाज गिल भारी सदमे में चल गई थीं और उन्होंने लोगों से मिलना-जुलना और घर से बाहर निकलना तक छोड़ दिया था. बहरहाल, शहनाज पर लिखे गए असीम रियाज के इस पोस्ट पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं.

Previous articleउर्फी जावेद ने फिर पोस्ट किया बोल्ड अवतार में वीडियो
Next articleराजेश खन्ना पर बनेगी बायोपिक, फिल्म को फराह खान करेगी डायरेक्ट