Loop Lapeta trailer: तापसी पन्नू (Taapasee Pannu) की एक और फिल्म रिलीज को तैयार है। ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) और तापसी पन्नू इस साल ‘लूप लपेटा’ से अपना खाता खोल रहे हैं। फिल्म का काफी धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। निर्देशक आकाश भाटिया (Aakash Bhatia) कि यह फिल्म जर्मन फिल्म ‘रन लोला रन’ की ऑफिशियल बॉलीवुड रीमेक है। ट्रेलर से साफ है कि पूरी फिल्म में तापसी भागती ही रहती हैं।

4 फरवरी को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आ रही ‘लूप लपेटा’ के मेकर्स ने लोहड़ी के दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है। सोशल मीडिया पर ट्रेलर रिलीज करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा, ’50 लाख 50 मिनट ️ क्या सावी समय रहते सत्या को बचा सकती है? @tahirrajbhasin.. लूप लापेटा, सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया फीचर और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, @bhatiaaakash द्वारा निर्देशित, 4 फरवरी को केवल नेटफ्लिक्स पर आ रही है। #लूपलापेटा..।

फिल्म के ट्रेलर के शुरुआत में ही ताहिर राज भसीन और तापसी पन्नू के इंटिमेट सीन हैं। कुछ डायलॉग भी हैं जिन्हें सुनकर लगता है कि तापसी और उनके बॉयफ्रेंड किसी मुसीबत में फंस गए हैं। गलत चक्करों में फंसे ये दोनों कैसे खुद को इससे बाहर निकालते हैं और 50 लाख और 50 मिनट का क्या सीन है ये तो 4 फरवरी को ही पता चलेगा। एक बात को तय है कि तापसी को फिल्मों में बोल्ड सीन से बिल्कुल परहेज नहीं है, ये उन्होंने हसीन दिलरुबा में ही साबित कर दिया था।

इस बीच, तापसी ने हाल ही में लूप लपेटा के बारे में खुलकर बात की और इसे एक अजीब कॉमेडी बताया। उन्होंने कहा, ‘लूप लपेटा भारतीय सिनेमा में अब तक पढ़ी या देखी गई सबसे विचित्र कॉमेडी में से एक है। यह खुशी की बात है कि ‘लूप लपेटा’ नेटफ्लिक्स पर आ रहा है क्योंकि मैं चाहती हूं कि दर्शक (ओटीटी) इसे देखें।

Previous articleसुष्मिता सेन ने गोद लिया तीसरा बचा, इसे पहले सुष्मिता ने दो बेटियां भी गोद ली है
Next articleBigg Boss 15: गोहर खान जल्द आएगी बिग्ग बॉस के घर में नज़र