इन दिनों बॉलीवुड और टेलीविज़न इंडस्ट्री में काफी शादिया हो रही है, हालही में कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शादी की और अंकिता लोखंडे ने भी अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से मुंबई के होटल में साथ फेरे लिए। खबरों की मने तो जल्द ही रणबीर कपूर और अलिअ भट्ट भी शादी के बंधन में बांध जायेगे। हालही में मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, रणबीर और अलिअ की शादी से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है।

alia and ranbir

इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि रणबीर कपूर और अलिअ भट्ट अगले साल की शुरुवात में शादी कर सकते है। दोनों ने मुंबई से बहार जाकर शादी करने की बजाय मुंबई में रह कर ही साथ फेरे लेने का मन बना लिया है। सूत्र ने बताया की दोनों ने ये फैसला अपने परिवारवालों के लिए लिया है। रणबीर और अलिअ बिग फ़ास्ट वेडिंग की बजाय छोटा सी सेरेमनी करेंगे जिसमे करीबी दोस्त और परिवारवाले शामिल होंगे।

अलिअ भट्ट के पिता महेश भट्ट ट्रेवल करने के स्तिति में नहीं है, वहीं दूसरी और रणबीर के ताऊ रणधीर कपूर की भी ताब्यात सही नहीं रहती। इसी कारन दोनों ने मुंबई में शादी करने का फैसला लिया है। दोनों ने ताज लैंड एंड में शादी रचाने का फैसला ले लिया है और बाकि चीज़े भी जल्द फाइनल हो जाएगी।

Previous articleअंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी कि तस्वीर आयी सामने, सोशल मीडिया पर हुई वायरल
Next articleअपारशक्ति खुराना जल्द ही थिलर फिल्म में आएंगे नज़र, फर्स्ट लुक आया सामने