Mahesh Babu tested positive for Covid-19: टॉलीवूड सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) भी कोरोना के चपत में आ गए है। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद की है। उन्होंने यह बात ट्वीट कर अपने फंस से शेयर कि, जिसके बाद से उनके फंस काफी परेशान हो गए है। महेश बाबू ने लिखा, “सभी सावधानिया बरतने के बाद भी, मेरा कोविद-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मुझे हलके लक्षण है। मैंने खुद को अपने घर पर आइसोलेट कर लिया है। मैं मेडिकल गुइडेलिने का पालन कर रहा हु। मैं उन सभी से प्राथना करता हु जो मेरे संपर्क में आये है, कृपया अपना टेस्ट भी करवा ले। मेरी अपील है की जिनहे कोरोना की वैक्सीन नहीं ली है, वे जल्द से जल्द ले ले। ये बड़े लक्षण और अस्पताल में भर्ती होने के खतरे से बचाती है। कोविड नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।’

statement

महेश बाबू के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। उनके चाहने वाले ट्वीट पर कमेंट कर सुपरस्टार के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। महेश बाबू के इस ट्वीट पर साउथ फिल्म अदाकारा अनुष्का शेट्टी, जूनियर एनटीआर, रकुल प्रीत सिंह और राशी खन्ना जैसे फिल्मी सितारों ने भी ट्वीट कर उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है। जूनियर एनटीआर ने महेश बाबू के ट्वीट पर कमेंट कर लिखा, ‘जल्दी से ठीक हो जाइए भइया, आपको दुआएं और हिम्मत भेज रहा हूं।’ महेश बाबू नई ईयर मानाने अपने परिवार के साथ दुबई गए थे। अभी कुछ दिन पहले ही वे हैदराबाद अपने घर लौटे है। इस ट्रिप के बाद महेश बाबू कोरोना के चपेट में आ गए।

 

Previous articleBigg Boss 15: गोहर खान को लगी कारन कुंद्रा की यह बात बुरी
Next articleअजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ शूटिंग से पहले ही विवादों में फस गयी