बीते दिनों कारण जोहर के घर पार्टी में आये सेलेब्स में से कुछ कोरोना पॉजिटिव जाये गए। जैसे की करीना कपूर (Kareena Kapoor) और अमृता अरोरा (Amrita Arora) पिछले दिनों पॉजिटिव आये, फिर कुछ दिनों बाद महीप कपूर (Maheep Kapoor) और सीमा खान (Seema Khan) सोहैल खान की पति भी कोरोना के संपर्क में आगये। हालही में खबर की महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) भी पॉजिटिव पायी गयी।

उन्होंने यह बात अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये अपने फंस को बताया, शनाया ने लिखा “मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं लेकिन मैं एकदम स्वस्थ महसूस कर रही हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। चार दिन पहले ही मैं कोविड नेगेटिव हुई थी लेकिन जब मैंने फिर से जांच करवाई तो मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं डॉक्टर की सलाह का पालन कर रही हूं। अगर बीते दिनों में आपमें से कोई भी मेरे संपर्क में आया है तो कृपया करके जांच करवाएं।’

shanaya_kapoor_covid

शनाया की मां महीप हाल ही में करण जौहर (Karan johar) की पार्टी में शामिल हुई थीं। इन सबके अलावा करीना कपूर और अमृता अरोड़ा की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कुल मिलाकर ये फिर से सबके लिए खतरे की घंटी है। कोरोना एक बार फिर से वापसी कर रहा है और ऐसे में सबको सावधान रहने की जरूरत है। आने वाले दिनों में कई और स्टार्स के भी कोविड पॉजिटिव होने की खबरें सामने आ सकती हैं।