बिग बॉस 15 के ‘वीकेंड का वॉर’ के एपिसोड का दर्शको को बेसब्री से इंतज़ार होता है। हरकोई यह जानने के लिए बेताब रहता है कि अभ सलमान किसकी क्लास लेंगे। इसके अलावा दर्शक ये जानने के लिए भी बेताब है यह हफ्ते सलमान किसे घर से बेघर करेंगे। हालाँकि रिपोट्स की माने तो यह हफ्ते राखी सावंत के पति रितेश घर से बेघर होने वाले है।
बिग बॉस 15 से जुडी खबर देने के लिए मशहूर ‘डी खबरि’ अपने ट्वीटर हैंडल पर ये पोस्ट किया की ये हफ्ते बिग्ग बॉस 15 से जो कंटेस्टेंट एलिमिनेट होंगे वह रितेश है। हालाँकि रिपोर्ट्स ने यह भी बताया की घर से बेघर होने से सलमान खान ने राखी सावंत के साथ बुरा बर्ताव करने के लिए रितेश की खूब क्लास ली, हालाँकि आज रात के एपिसोड से यह बात पता चल ही जाएगी कि कौन सा सदस्य इस हफ्ते घर से बेघर होता है।
एक टास्क के दौरान अभिजीत बिचुकले ने देवोलीना से कहा था कि मैंतुम्हे सामन ला के दूंगा और तुम मुझे पप्पी देना। अभिजीत की इस हरकत से देवोलीना से उन्हें बहुत की खरी-खोटी सुनाई, इस बात पर राखी ने भी देवोलीना का साथ देते हुए कहा, ” क्यों मांग रहे थे… तुम मीका सिंह हो क्या? ये गलत है। सलमान आज के एपिसोड में अभिजीत को भी खूब खरी-खोटी सुनाने वाले है। हालाँकि यह सब बात तो आज के एपिसोड के आने के बाद ही पता चलेगी।