बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की नवासी नव्या नवेली नंदा किसी सेलिब्रिटी से काम नए है, आये दिन नव्या सुर्खियों में रहती है। हालि में नव्या एक नए कारण के वजह से चर्चा में है कुछ खबरों की माने तोह नव्या इस समय बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रही है।

sid-navya

खबरों की माने तोह दोनों ही अपने रिलेशन को लेके काफी सीरियस है। अभी इस बारे में कुछ भी कॉन्फीर नहीं कहा जा सकता है। इसे पहले यह खबर आयी थी की नव्या जावेद जाफरी के बेटे मीज़ान के साथ रिलेशनशिप में है हालांकि एक इंटरव्यू में मीज़ान ने कहा था की वे दोनों काफी अचे दोस्त है और उनके बिच दोस्ती से ज़ायदा कुछ नहीं है, वे एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे है।

नव्या ने एक इंटरव्यू में यह कहा था की वह बॉलीवुड ज्वाइन नहीं करना चाहती है, बल्कि वो अपने पिता के बुसिनेस्स में उनका हाथ बाटना चाहती है। सिद्धांत चतुर्वेदी की बात करे तोह उन्हों ने २०१९ में गुल्ली बॉय फिल्म से डेब्यू किया था बॉलीवुड में, हाल ही में उनकी नयी फिल्म ‘बंटी और बबली २’ सिनेमाघरों में आने वाली ही इस फिल्म में सैफ अली खान, रानी मुकर्जी, पंकज त्रिपाठी, और शर्वरी वह भी एहम भूमिका में नज़र आएंगे।

Previous articleक्या कार्तिक आर्यन छुपा रहे है अपना रिलेशन ???
Next articleNicole Laeno Wiki, Age, Net Worth, Boyfriend, Family, Biography & More