Nawazuddin Siddiqui on bollywood parties: बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) आने वाले पांच सालो में काफी फिल्मो में नज़र आएंगे। इस साल की तरह आने वाले साल में उनके पास भरपूर प्रोजेक्ट्स। फिल्म इंडस्ट्री का इतना बड़ा हिस्सा होने के बाद भी नवाज़ुद्दीन का नाम किसी भी कॉन्ट्रोवर्सीज में नहीं नज़र आता, आखिर इसकी वजह क्या है खुद नवाज़ुद्दीन ने बताया।

siddi

नवाज़ुद्दीन ने कहा, “मैं जैसी फिल्में करता हूं, असल जिंदगी में भी वैसा ही हूं। बहुत ही रियलिस्टिक और कैरेक्टर रहे हैं। वो कहते हैं न इंसान जितना लोकल होता है, उतना ही ग्लोबल होता है। आप अपने रूट्स से अगर जुड़े रहेंगे, तो दुनिया का हर इंसान आपको पसंद करेगा। मैं वैसी ही फिल्में करता हूं और मेरा स्वाभाव भी वैसा ही है न ही मैं फेक फिल्में करता हूं और न ही मेरा फेक एटीट्यूड है। अलूफ रहने का कारण ही यही कि मुझे स्टारडम और ग्लैमर दुनिया भाती नहीं है। मैं आम आदमियों के बीच ज्यादा रहना पसंद आता है बजाय इसके कि मैं फिल्म इंडस्ट्री की इवेंट्स, पार्टी में जाऊं. मुझे वहां बहुत फेकनेस नजर आती है, जो मुझे पसंद नहीं आती है।

 

Previous articleAnupama: अनुज करेगा मालविका ने नाम सारी प्रॉपर्टी
Next articleBigg Boss 15: रश्मि देसाई अपने एक्स-हस्बैंड का नाम सुनते ही रो पड़ी