Dhanush on his comfortable co-star: धनुष (Dhanush): जल्द ही आनंद एल राइ (Anand L Rai) की फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) से फिर से बॉलीवुड में वापसी कर रहे है। यह फिल्म में उनकी लीडिंग लेडी सारा अली खान (Sara Ali Khan) है और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी यह फिल्म का फिस्सा है। हालही में धनुष और सारा करन जोहर के शो ‘कॉफी विथ करन’ (Koffee With Karan) में साथ आये थे। जब करन ने धनुष से यह सवाल पूछा कि सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और सारा अली खान में से बेहतर को-स्टार कौन है? इस पर ज्यादा विचार ना करते हुए धनुष ने सोनम का नाम लिया।

बता दे की सोनम कपूर धनुष के साथ ‘रांझणा’ में साथ काम कर चुकी है और ‘रांझणा’ भी आनंद एल राइ की जो की काफी हिट हुई थी। यह फिल्म धनुष की पहेली हिंदी फिल्म थी। धनुष ने सोनम को बेहतर को-स्टार केहेने की वजह भी बताई, उन्होंने कहा, “बेशक सारा बहुत ही दयालु और स्वीट है। ‘ सेट्स पे खूब मस्ती भी करती थी। लेकिन सोनम बहुत स्पेशल है। वह हिंदी फिल्म में मेरी पहली को-स्टार थी। साउथ से आये एक लड़के को उन्होंने बहुत ही कम्फर्टेबले फील करवाया। वह मेरे प्रति बहुत दयालु थी। इसलिए में उनका बहुत आभारी हु।”

Koffee-With-Karan-Dhanush

धनुष की यह बात सुनकर सारा ने कहा कि उन्हें बिल्कुल भी बुरा नहीं लगा। बस इस बात की चिंता है कि वह हैंपर खो रही हैं। इसी शो में धनुष ने बताया कि जब उन्हें पता चला था कि फिल्म में सारा को साइन किया गया है तो वह थोड़ा हैरान थे। उन्हें शक था कि क्या सारा इस रोल के साथ न्याय कर पाएंगी? इस बार में धनुष ने आनंद एल राय को भी बताया था।

धनुष ने कहा, ‘सच कहूं तो मैं थोड़ा डरा हुआ था। यह बहुत बड़ा रोल है और निभाना भी मुश्किल है। मैंने आनंद जी से पूछा, ‘सारा ने कितनी फिल्में की हैं? उन्होंने बताया कि 2 या 3 फिल्में। तो मैंने सोचा कि क्या वह यह रोल कर पाएंगी? आनंद जी मुझसे बार-बार कहते रहे कि सारा रिंकू सूर्यवंशी के रोल के लिए एकदम परफेक्ट हैं। ‘अतरंगी रे’ 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होगी।