Dhanush and Aishwaryaa divorced: साउथ के सुपरस्टार और रजनीकांत (Rajinikant) के दामाद धनुष (Dhanush) ने अपनी पति ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwaryaa Rajinikant) को तलाक़ दिया, यह शॉकिंग खबर खुद धनुष ने अपने फंस को दी है। धनुष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये एक स्टेटमेंट शेयर कर इस बात की पुष्टि की है।
धनुष ने लिखा, “हमारा 18 साल का साथ हा। इस दौरान हम दोस्त बने माता पिता और एक दूसरे के शुभचुंतक बने। हमने काफी समझदारी और साझेदारी के साथ ये सफर तय किया है। आज हम उस राह पर खड़े हो गए हैं जहां से हमको अलग होना है। मैंने और ऐश्वर्या ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है। अलग होने के बाद हम अपनी नई राह की तलाश में जुटेंगे। मैं फैंस से गुजारिश करना चाहता हूं कि हमारे फैसले का सम्मान करें। अपनी प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए हमें इस समय का सामना करना है।
धनुष के इस पोस्ट के बाद फंस में खूब खलबली मच गयी है। फंस यकीन नहीं कर पा रहे है की धनुष अपनी पत्नी को तलाक़ दे रहे है। हालांकि अब तक तलाक़ की वजह सामने नहीं आयी है। धनुष और ऐश्वर्या ने साल 2004 में शादी की थी। शादी के कुछ साल बाद 2006 में दोनों के पहले संतान का जनम हुआ यात्रा (Yatra) और साल 2010 में दोनो ने अपने दूसरे स्वागत किया जिसका नाम लिंगा (Linga) है।