आज तापसी पन्नू और the scam 1992 से फेमस हुए प्रतिक गाँधी के नए फ्लिम का पोस्टर दर्शको के सामने आया है। यह फ्लिम के परदूसर्स जंगली पिक्टुरेस और सिद्धार्थ रॉय कपूर है। और फ्लिम के राइटर और डायरेक्टर आदरश सेयर है ,इस फ्लिम का नाम ‘वो लड़की है कहा?’ है। यह फ्लिम एक फ्रेश कांसेप्ट पे है

taapasee and pratik

पोस्टर में तापसी को पुलिस यूनिफार्म में दिखाया गया है और वही दूसरी तरफ प्रतिक दूल्हे के लिहाज़ में नज़र आ रहे है। निर्माताओं ने जयपुर में उनके वर्तमान शूटिंग शेड्यूल से फिल्म के एक्टर्स का एक एक्साइटिंग फर्स्ट लुक शेयर किया है। जंगली पिक्चर्स के साथ अपने जुड़ाव के बारे में बात करते हुए, निर्माता और रॉय कपूर फिल्म्स के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कहा, “हमें जंगली पिक्चर्स के साथ जुड़ने की खुशी है, जिसका हटकर और मनोरंजक कहानियां बनाने का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है। अरशद की शानदार स्क्रिप्ट दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगी। हम भविष्य में भी उनके साथ काम करना चाहेंगे।”

रॉय कपूर फिल्म्स के साथ अपने सहयोग के बारे में बात करते हुए, जंगली पिक्चर्स की सीईओ, अमृता पांडेय करती हैं, “अरशद ने दिलचस्प और मनोरंजक कहानी लिखी है। इसके लिए रॉय कपूर फिल्म्स के साथ जुड़ने को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी दोनों ने अपने काम से बहुत असर डाला है, उन्हें फिल्म में एक साथ लाना वाकई रोमांचक है।” पहली बार एक पुलिस वाली की भूमिका निभाने और फिल्म में अपने शानदार लुक को शेयर करने पर, तापसी पन्नू कहती हैं, “महिला पुलिस की भूमिका निभाना और कॉमेडी फिल्म करना हमेशा से मेरी चेकलिस्ट में रहा है और मुझे खुशी है कि आखिरकार इस फिल्म में मुझे दोनों करने का मौका मिल रहा है। मैंने प्रतीक का काम देखा है और मुझे लगता है कि वह एक बेहद टैंलेंटेड एक्टर हैं। मुझे उनके साथ काम करने में बहुत मज़ा आ रहा है। यह सफर बहुत मजेदार रहने वाला है!”

पहेली बार इस तरह की भूमिका निभाते हुए प्रतिक गाँधी ने, “कहा मैंने अब तक जो भी काम किया है, “वो लड़की है कहां? में मेरा किरदार, उससे बहुत अलग है, और यह बहुत रोमांचक है। तापसी बेहद टैलेंटेड हैं और उनके साथ काम करने को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं। अरशद के पास एक बड़ा विजन है और उन्होंने इस कहानी को बहुत बारीकी से लिखा है! मुझे यकीन है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।”

जंगली पिक्चर्स और रॉय कपूर फिल्म्स की ‘वो लड़की है कहां?’ में तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी लीड रोल में हैं जिसका लेखन और निर्देशन अरशद सैयद ने किया है। फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।