जब से सामंथा (Samantha) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) का तलाक़ हुआ है। ट्रोलर्स ने एक मौका नहीं छोड़ो सामंथा को ट्रोल करने का, कुछ यूजर का मानना है, की सामंथा ने नागा चैतन्य से पैसो के लिए शादी की और चार साल बाद तलाक़ दे दिया।

एक यूजर ने सामंथा को ट्रोल करने की कोशिश की, हालांकि सामंथा ने उस यूजर को मु तोड़ जवाब दिया है। एक यूजर ने सामंथा को ट्रोल करते हुए लिखा था- सामंथा एक तलाकशुदा, बर्बाद और सेकेंड हैंड आइटम है जो कि नागा चैतन्य के टैक्स फ्री 50 करोड़ रुपये लूटकर बैठी है। इस पर सामंथा ने यूजर को जवाब दिया- ‘गॉड ब्लेस योर सोल’ यानी भगवान आपकी रक्षा करें। सोशल मीडिया पर सामंथा के इस जवाब की तारीफ हो रही है। हालांकि यूजर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है।

हालांकि बीते कुछ समय सामंथा के लिए मुश्किलों से भरे रहे हैं। उन्होंने हाल ही में बताया था कि नागा चैतन्य से तलाक के बाद उन्हें लगा था कि वे मर जाएंगी। सामंथा ने कहा था, ‘मुझे हैरानी है कि मैं कितनी मजबूत थी। मुझे लगा था मैं बहुत कमजोर व्यक्ति हूं। मैंने सोचा था कि अलग होने से मैं टूट जाऊंगी और मर जाऊंगी। मुझे नहीं लगता था कि मैं इतना मजबूत होने में सक्षम थी। आज मुझे बहुत गर्व है कि मैं कितनी मजबूत हूं क्योंकि मैं वास्तव में नहीं जानती कि ये मैं ही हूं।’

सामंथा और चैतन्य ने साल 2017 में धूमधाम से शादी की थी। हाल ही में दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट शेयर कर 4 साल पुराने रिश्ते को तोड़ने की खबर साझा की है। दोनों के इस फैसले से फैंस काफी हैरान हुए थे।

 

 

 

Previous articleसुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्डरिंग केस में नोरा फ़तेहि बानी सरकारी गवाह
Next articleओटीटी प्लेटफार्म पर ये पांच फिल्म हो रही है रिलीज़, जानिए इनके नाम