टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को लेकर कुछ वक्त पहले ऐसी खबर सामने आई थी कि वो डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के बैनर की एक एक्शन फिल्म में दिखाई देंगे। रोहित शेट्टी का एक असिस्टेंट डायरेक्टर टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म को बनाने वाला था। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर श्रॉफ की ये एक्शन एंटरटेनर ठंडे बस्ते में चली गई है। फिल्म के बंद होने का असली कारण अभी तक साफ नहीं है लेकिन यह माना जा रहा है कि निर्माता इस मूवी को कोरोना काल में शुरू नहीं करना चाहते हैं।

tiger and rohit

टाइगर श्रॉफ के पास इस वक्त कई सारी एक्शन एंटरटेनर्स हैं, जिनकी शूटिंग वो एक-एक करके कर रहे हैं। रोहित शेट्टी इस दौर के सबसे सफल डायरेक्टर हैं, जिनके बैनर की फिल्म टाइगर श्रॉफ के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकती थी। टाइगर श्रॉफ युवा पीढ़ी के सबसे बड़े एक्शन स्टार बनते नजर आ रहे हैं, जिस कारण ट्रेड पंडित मान रहे थे कि ये गठजोड़ बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख देगा लेकिन अब इस फिल्म के लिए दर्शकों को थोड़ा लम्बा इंतजार करना होगा।

बताते चलें कि रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी साल 2021 की सबसे सफल फिल्म है। इसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह तीनों एक साथ नजर आए थे। सूर्यवंशी के बाद रोहित शेट्टी रणवीर सिंह की सर्कस रिलीज करेंगे और अजय देवगन की सिंघम 3 को फ्लोर पर लेकर जाएंगे।