Last updated on March 8th, 2022 at 08:34 am

जॉन अब्राहम (John Abraham) इंडस्ट्री के उन कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने अपने दम पर पहचान बनाई है। आम परिवार से रिश्ता रखने वाले जॉन अब्राहम ने अपने किलर लुक्स और शानदार फिजीक से लोगों का दिल जीता और बॉक्स ऑफिस पर राज करने लगे। जॉन अब्राहम सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और इतने वक्त में उनकी कई लोगों से दोस्ती हुई और कुछ लोग उनके दुश्मन भी बने। आइए आपको बताते है।

सलमान खान (Salman Khan)

salu

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और जॉन अब्राहम की दुश्मनी तो काफी प्रसिद्ध है। बताया जाता है कि जॉन की एक फिल्म से कटरीना का पत्ता साफ हो गया था, जिसके बाद सलमान खान और जॉन की दुश्मनी की शुरुआत हो गई। कई साल गुजर जाने के बाद भी ये दोनों दोस्त नहीं बन पाए।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

Akshay_Kumar

बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार के साथ जॉन ने कई सारी फिल्में की हैं। एक वक्त था जब ये दोनों अच्छे दोस्त के रूप में भी पहचाने जाते थे लेकिन एक वक्त ऐसा आया कि इनमें दुश्मनी हो गई। इस दुश्मनी की शुरुआत एक बॉक्स ऑफिस क्लैश से हुई, जिसके बाद इन दोनों में फिर कभी वैसे रिश्ते नहीं बन पाए, जो पहले हुआ करते थे।

बिपाशा बासु (Bipasha Basu)

Bipasha-Basu

अदाकारा बिपाशा बसु से जॉन अब्राहम प्यार करते थे। ये दोनों सालों तक रिलेशन में भी रहे। बिपाशा बसु शुरुआती दौर में इस रिश्ते में ईमानदार थीं लेकिन कुछ वक्त के बाद वो जॉन को धोखा देने लगीं। जॉन अब्राहम ने इसके बाद कभी भी बिपाशा की तरफ मुड़कर नहीं देखा और जिंदगी में आगे बढ़ गए।

कटरीना कैफ (Katrina Kaif)

katrina-kaif-1

अदाकारा कटरीना कैफ ने शुरुआती दिनों में जॉन अब्राहम के खिलाफ सलमान खान के कान भरे थे। कटरीना की इस हरकत ने जॉन का दिल तोड़ दिया। कटरीना और जॉन के बीच इसके बाद ऐसी खटास पड़ी कि ये लोग फिर कभी दोस्त ना बन पाए।

डीनो मोरेया (Dino Morea)

dino

जॉन अब्राहम ने जब बिपाशा को डेट करना शुरू किया तब डीनो मोरेया उनके बॉयफ्रेंड हुआ करते थे। बिपाशा ने डीनो को छोड़कर जॉन को डेट करना शुरू किया था। इसी कारण जॉन और डीनो के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गई, जो सालों साल चलती रही।