Last updated on March 8th, 2022 at 08:34 am

बुधवार को जैकलिन फर्नॅंडेज़ पूछताछ के लिए इडी के नई दिल्ली ऑफिस पहुंची। जैकलिन से इडी ने 10 घंटे पूछताछ की, जैकलिन सुबह 11 बजे इडी के दफ्तर पहुंची थी और उसके बाद उन्हें रात 9:30 बजे बहार आते हुए देखा गया। यह पूछताछ गुरुवार को भी जारी होगी। जैकलिन का नाम मनी एक्सटॉरशन केस में सामने आया है। इस मामले में सुकेश चंद्रशेखर से मेहेंगे गिफ्ट लेने की खबर सामने आयी है।

jacky and sukesh

जैकलीन फर्नांडिस का नाम 200 करोड़ रुपयों की मनी लॉन्ड्रिंग सहित कई धोखाधड़ी के मामलों के आरोपी ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जोड़ा जा रहा है। खबरों की माने तो सुकेश ने जैकलिन को काफी एक्सपेंसिव गिफ्ट दिए है। जिमसे बताया गया है की 52 लाख रुपये का अरबी घोडा, 9-9 लाख रुपये की 3 अरबी बिल्लियाँ और डायमंड सेट्स जैसे मेहेंगे गिफ्ट भी शामिल है। सुकेश ने बताया की उन्हों ने अभिनेत्री को आइलैंड भी गिफ्ट किया है।

ईडी केवल सुकेश चंद्रशेखर के जैकलीन फर्नांडिस ही नहीं बल्कि नोरा फतेही के संबंधों की भी जांच कर रही है। ईडी ने अपनी चार्जशीट में दावा किया है कि सुकेश ने नोरा को एक महंगी बीएमडब्लू कार गिफ्ट की थी। बताया जा रहा है कि सुकेश के संबंध अन्य बॉलिवुड सिलेब्रिटीज के साथ भी थे।