बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नॅंडेज़ का नाम इन दिनों मनी लॉन्ड्रिंग केस में सामने आया है। इसके बाद जैकलिन को रविवार रात एयरपोर्ट में हिरासत में लिया गया और उन्हें कुछ देर बाद घर वापस भेज दिया गया। जैकलिन अब बिना इजाज़त देश छोड़ कर नहीं जा सकती। बीतने कुछ समय से एक्ट्रेस का नाम 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस सामने आया ह, और जैकलिन के संबंद इस मनी लॉन्ड्रिंग के मास्टर-माइंड सुकेश चन्द्रसेकर के साथ बताये जा रहे है। ऐसे में अब कहा जा रहा है की वे अब सलमान खान के साथ ‘दबंग टूर’ पर नहीं जा सकती, ऐसे में सलमान जैकलिन की आलावा किसी और एक्ट्रेस को उनकी जगह ले जा सकते है।

salman and jacky

रिपोर्ट्स की माने तोह सलमान खान ने डेज़ी शाह को अपने साथ ले जाने का फैसला कर लिया है, क्यूंकि जैकलिन से इदी पूछताछ कर सकती है। सलमान खान का टूर आने वाले वीकेंड में शुरू होने वाला है जिसमे उनके साथ आयुष शर्मा, प्रभुदेवा, शिल्पा शेट्टी, साई मांजरेकर, सुनील ग्रोवर जैसे कई कलाकार शामिल होंगे। जैकलिन फर्नॅंडेज़ भी इस टूर का हिस्सा थी लेकिन अब उनका जाना मुश्किल लग रहा है। इदी इसे पहले कई बार जैकलिन से पूछताछ कर चुकी है। जैकलिन पर आरोप है की उन्होंने ठग सुकेश चन्द्रसेकर से करोड़ रुपीये की कीमत के गिफ्ट लिए है। हालांकि जैकलिन का कहना है की वे खुद ठगी का शिकार हुई है।

Previous articleSayantani Ghosh के शादी की तस्वीर आयी फेंस के सामने
Next articleकटरीना-विक्की की शादी में यह 9 सेलेब्स होंगे शामिल, जानिए पूरी खबर