Malaika Arora and Arjun Kapoor breakup: मलाइका अरोरा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) पिछले 6 साल से रिलेशनशिप में है। अरबाज़ खान से तलाक़ लेने के बाद से मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही है। लेकिन सुने में आ रहा है की मलाइका और अर्जुन का रिश्ता ठीक से नहीं चल रहा है। हालही में दोनों ने अपने वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फंस के साथ शेयर की है। लेकिन एक ऑनलाइन रिपोर्ट ने दवा किया है की दोनों के रिश्ते में कोई अर्चन आयी है। एक हाफते से दोनों का मिलना-जुलना भी बंद है।

malaika_arjun

मलाइका और अर्जुन से जुड़े एक करीबी के हवाले से यह चौंकाने वाला दावा किया है। इसमें कहा गया है कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है और इस गम में मलाइका बीते 6 दिनों से अपने घर से भी बाहर नहीं निकली हैं। ‘मलाइका ने खुद को सब से दूर कर लिया है। वह आइसोलेशन में हैं। जबकि अर्जुन कपूर भी बीते 6 दिनों में उनसे मिलने नहीं पहुंचे हैं। जबकि इसी बीच अर्जुन तीन दिन पहले अपनी बहन रिया कपूर के घर डिनर के लिए पहुंचे थे। रिया का घर भी मलाइका के काफी करीब है, बावजूद इसके अर्जुन डिनर के बाद अपनी पार्टनर से मिलने नहीं पहुंचे। यही नहीं, मलाइका भी इस तरह के फैमिली डिनर में अर्जुन के साथ नजर आती हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।’

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रिया के घर के करीब ही मलाइका का घर है, ऐसे में वहां डिनर के बाद अर्जुन का नहीं जाना और बीते करीब हफ्ते से दोनों का साथ में कोई आउटिंग प्‍लान नहीं होना, यह सारी बातें इस ओर इशारा करती हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब मलाइका और अर्जुन के ब्रेकअप की खबरें आई हैं। इससे पहले पिछले साल भी नवंबर-दिसंबर के महीने में दोनों के ब्रेकअप की खबरें आई थीं। हालांकि, दोनों ने तब इस मामले पर कोई बयान तो नहीं दिया, लेकिन फिर मलाइका और अर्जुन ने साथ में वेकेशन की तस्‍वीरें शेयर कर यह साबित कर दिया था कि जो भी बातें हो रही हैं, सब अफवाह हैं। उम्‍मीद यही है यह पावर कपल जल्‍द ही एक बार फिर ऐसा ही करेगा।

Previous articleभूमि पेडनेकर जल्द ही अर्जुन कपूर के साथ ‘थे लेडी किलर’ में रोमांस करती नज़र आएगी
Next articleअक्षय कुमार और इमरान हाश्मी की फिल्म ‘सेल्फी’ की शूटिंग हुई शुरू