कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को साते फेरे लेकर हमेशा के लिए दूसरे का हाथ थामने वाले हैं। आखिरकार वो पल आ ही गया है, जब बॉलीवुड के दो शानदार स्टार्स शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कटरीना और विक्की की शादी बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी मानी जा रही है। शादी के बंधन में बंधने के बाद विक्की और कटरीना भी बॉलीवुड के पावर कपल में शुमार हो जाएंगे।

vicky-kaushal-katrina-kaif

कटरीना और विक्की की शादी के बाद उनकी मार्केट ब्रांड वेल्यू भी काफी बढ़ने की उम्मीद है। ऐसा पहले भी कई कपल्स के साथ देखा गया है, जब शादी के बाद उन्हें कई बड़े ऑफर मिले हैं। BangInTheMiddle के मैनेजिंग पार्टनर और चीफ क्रिएटिव ऑफिसर प्रताप सुथन को लगता है कि आज के टाइम में सोशल मीडिया पर यह बहुत ज्याद निर्भर करता है कि वो किस हद तक किस सेलिब्रिटी को बड़ा करता है।

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की बात करें तो उनकी शादी कपल के लिए एक राइजिंग स्टॉक की तरह काम कर सकती है। कटरीना की बात करें तो वो पहले से ही अपने करियर में स्टेबल हैं। एल्केमिस्ट मार्केटिंग सॉल्यूशंस के एमडी मनीष पोरवाल कहते हैं – न्यू ऐज ब्रांड्स फ्रेश चेहरों को तलाश कर रहे हैं और यह परफेक्ट फिट हैइस बात की काफी संभावना है कि कुछ ब्रांड इस नए कपल को लेने के लिए थोड़ा अधिक खर्च करेंगे।

Previous articleनिदर्शक अभिषेक कपूर ने हालही में सुशांत सिंह राजपूत के लिए इमोशनल नोट किया शेयर
Next articleकटरीना-विक्की के शादी में नहीं होंगे सलमान और शाह रुख शामिल