बॉलीवुड के लव बर्ड्स कटरीना कैफ और विक्की कौशल बहोत जल्द शादी के बंधन में बंदने वाले है। काफी समय से दोनों अपना रिलेशन सबसे छुपा रहे थे लेकिन अब दोनों जल्द ही शादी करने वाले है। कटरीना-विक्की आने वाले 9 दिसंबर को शादी कर रहे है जिसके लिए दोनों ही परिवार के साथ राजस्तान के लिए रवाना होगये है। हालही में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी की गेस्ट लिस्ट के बारे में पता चला है की कौन-कौन इस शादी में शमिल होंगे यह शादी राजस्तान के माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होने जा रही है। वेडिंग-लिस्ट में सबसे पहले बॉलीवुड के दो फेमस सेलेब्स के नाम है, करण जोहत और फराह खान जैसी हस्तियों का नाम शामिल है। शादी में 120 लोगो की शामिल होने की खबर है। जिनमे से करण और फराह के आलावा इन बॉलीवुड सेलेब्स के भी नाम है।

kat-vicky

कटरीना-विक्की की गेस्ट लिस्ट में सिर्फ इन लोगों का नाम
– फराह खान
– करण जौहर
– नित्या मेहरा
-अंगद बेदी
– नेहा धूपिया
– शारवरी वाघ (सनी कौशल की गर्लफ्रेंड )- कबीर खान
– मिनी माथुर
– अंगिरा धर
– डॉक्टर ज्वेल गमाडिया ( कटरीना होलिस्टिक डॉक्टर)
– यासमीन कराचीवाला ( कटरीना की ट्रेनर)
– अमित ठाकुर ( हेयर स्टाइलिश )