कट्रीन कैफ और विक्की कौशल के शादी के बाद दोनों राजस्थान से मुंबई वापस लौट आये है। फिलाल कटरीना विक्की के फॅमिली के साथ रह रही है, सूत्रों की मान तो कट्रीन और विक्की जल्द ही अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के पडोसी बने वाले है। फिलाल उनके उस घर का काम अभी बाकी है इसलिए तब तक यह कपल विक्की के फॅमिली के साथ रहेगा। हालही में कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने पहली रसोई के तस्वीर अपने चाहने वालो के साथ शेयर किया। दरहसल शादी के बाद कटरीना ने पहली बार अपने ससुराल वालो के लिए कुछ बनाया है और उसीकी तस्वीर शेयर की है।

katrina

इस तस्वीर में कटरीना ने हाथ में कच की कटोरी ली है जिसमे हलवा है। और उन्होंने कैप्शन में लिखा की ‘मैंने बनाया’, शादी के बाद कटरीना की यह पहली रसोई है। यह एक रसम है जो नयी दुल्हन अपने ससुराल में निभाती है। एक वेबसाइट के अनुसार कटरीना और विक्की 20 दिसंबर को अपने शादी का रिसेप्शन रखने वाले है। हल्की इस बात की पुष्टि हुई नहीं है।