बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की तीसरी शादी की खबर मनो आग की तरह सोशल मीडिया में फ़ैल गयी है। कुछ समय पहले ही आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव से तलाक़ लिया था। उस दोहरान दोनों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया था, जिसमे बताया गया था की अब हम पति-पत्नी नहीं है। हम को-पेरेंट्स के तोर पर एक-दूसरे का परिवार होंगे। इसके बाद आमिर खान का नाम उनके को-एक्ट्रेस फातिमा सना शैख़ के साथ जोड़ा गया और फिर उनकी तीसरी शादी की खबर तुरंत मीडिया में छा गयी। दावा किया गया है की आमिर अप्रैल में तीसरी शादी कर सकते है। लेकिन अब इस खबर को गलत बताय जा रहा है।

aamir_khan_and_kiran_rao

दावा किया जा रहा है की आमिर की तीसरी शाद्दी की रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है। उनके करीबी सूत्र ने बताय की आमिर की शादी की खबरे बिलकुल झूट है। वे ऐसा बिलकुल नहीं कर रहे है। बता दे की सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही थी की आमिर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा ‘ के रिलीज़ के बाद अपनी शादी का एलान करने वाले थे। यह फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी। ऐसा इसलिए था क्यूंकि आमिर अपनी फिल्म को लेकर किसी भी विवाद में नहीं पड़ना चाहते थे

आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी लेकिन साल २००२ में दोनों का तलाक़ होगया। इसके बाद आमिर ने किरण राव से शादी की लेकिन दोनों की शादी भी ज्यादा लम्बी नहीं चली। जब आमिर खान ने किरण राव से तलाक़ लिया तब से उनका नाम अभिनेत्री फातिमा सना शैख़ से जुड़ने लगा। आमिर और फातिमा ने ‘दंगल ‘ और ‘थुगस ऑफ़ हिंदुस्तान ‘ जैसी फिल्मो में एक साथ काम किया है। ऐसी अफवा है की दोनों अपनी रिश्ते में है। हल्की इस खबर पर अभिनेत्री ने झूट बताया है।