Allu Arjun’s ‘Ala Vaikunthapurramuloo’ Hindi version to release on theatre: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदना (Rashmika Mandanna) स्टार पुष्मा:द राइज (Pushpa: The Rise), ने काफी अच्छा बुसिनेस्स किया है बॉक्स-ऑफिस पे, अब खबर यह है की अल्लू अर्जुन फिर से बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचने वापस आ रहे है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ (Ala Vaikunthapurramuloo) का हिंदी वर्शन जल्द ही सीमेंमा घरो में रिलीज़ होने वाला है। यह फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) भी एहम भूमिका निभा रही है। फिल्म को इस महीने की आखिर में 26 जनुअरी को रिलीज़ किया जायेगा।
बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुरमलो का हिंदी रीमेक भी बन रहा है, जिसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) लीड रोल कर रहे हैं और इस फिल्म का नाम शहजादा रखा गया है। ये फिल्म इसी साल थियेटर्स पर 4 नवंबर को रिलीज हो सकती है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि ऑरिजनल फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन सिनेमाघरों में लाने से शहजादा पर असर पड़ेगा। कहा गया था कि हिंदी फिल्म के राइट्स मनीष शाह ने 4 से 8 करोड़ रुपये के बीच खरीदे हैं लेकिन निर्माता के रूप में ‘शहजादा’ में अल्लू अरविंद का नाम भी शामिल है। शहजादा को रोहित धवन डायरेक्ट करेंगे जबकि भूषण कुमार, अल्लू अरविंद और अमन गिल इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।
एक खबर ये भी है कि शहजादा रिलीज होने के 16 हफ्तों बाद ‘अला वैकुंठपुरमलो’ को टीवी या ओटीटी पर भी रिलीज किया जा सकता है। जबकि शहजादा को शुरुआत में थियेटर्स पर ही रिलीज किया जाएगा।