अपारशक्ति खुराना जल्द ही एक नए रोले में नज़र आने वाले है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी फिल्म का नया लुक फंस को दिखाया, जिसे फंस के बीच एक्सकिटमेंट ज्यादा बढ़ गयी है। यह फिल्म का नाम ‘धोका राउंड डी कार्नर’ है। फिल्म में उनका लुक पहले के फिल्मो के मुकाबले काफी अलग लग रहा है जिसे ये पता चल रहा है की वे इसबार एक नए रोले में अपने फंस को इम्प्रेस करेंगे।

aparshakti-khurana-first-

अपने सोशल मीडिया पर अपारशक्ति ने तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज़ के बारे में बताया की 2022 में रिलीज़ होगी। उनकी ये पहेली थिलर फिल्म है। वह भी समानांतर लीड में, अपारशक्ति कहते है, “एक ऐसी जॉनर का प्रयास करना जो मैंने पहले कभी नहीं किया है, निश्चित रूप से एक चुनौती है, लेकिन यह कुछ ऐसा है जो मैं बहुत लंबे समय से करना चाहता था। फिल्म के पहले लुक को मिल रही प्रतिक्रिया से बेहद खुश हूं । आइए ढेर सारे एक्शन के साथ आगे बढ़ते हैं ।”

Previous articleरणबीर कपूर और अलिअ भट्ट मुंबई में करेंगे शादी….?
Next articleमहीप कपूर के बाद बेटी शनाया कपूर भी हुई कोरोना पॉजिटिव