‘अनुपमा’ (Anupama) सीरियल में बहुत जल्द एक ऐसे शख्स की एंट्री होने वाली है, जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा। जी हम बात कर रहे है स्टार प्लस हिट शो ‘अनुपमा’ के बारे में जहा अनुज और अनुपमा (Rupali Ganguly who plays Anupama role) की लव स्टोरी में एक नया मोड़ आने वाला है। अनुपमा अभ तक अनुज को अपनी दिल की बात नहीं बता पायी, तो इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान की एंट्री होगी, जिसे अनुपमा को प्यार का पथ पढ़ने वाली है।

Sara-Ali-Khan-shoots-for-

rupali and sara

बता दे की साला अली खान अपनी आने वाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ के प्रमोशन के लिए शो में आने वाली है। हल्की शो में सर्फ सारा ही नज़र आने वाली है, धनुष और अक्षय कुमार नहीं आएंगे नज़र। अनुपमा और सारा की मुलाकात मंदिर में होगी। इसी के दूसरे से बात चित करते हुए नज़र आएगी। सारा ले खान और रुपाली गांगुली की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उम्मीद करते है की फंस को भी ये एपिसोड देखने में उतना ही मज़ा आएगा।

Previous articleजॉन अब्राहम के ये 5 स्टार्स नहीं बनती बॉलीवुड में
Next articleसामंथा जल्द ही करेगी बॉलीवुड फिल्म में डेब्यू, इस अभिनेत्री के साथ आएगी नज़र