Last updated on March 8th, 2022 at 08:34 am

फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) में सारा अली खान (Sara Ali Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), और धनुष (Dhanush) जल्द ही साथ नज़र आने वाले है। यह फिल्म को आनंद एल राइ (Anand L Rai) ने डिरेक्टर किया है। अतरंगी रे ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस होस्टर (Disney Plus Hotstar) पर दिसंबर 24 को रिलीज़ होगी। फिल्म की ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पहली बार जादूगर का किरदार निभा रहे है। यह किरदार उनके लिए काफी नया है। लेकिन फिल्म डिरेक्टर आनंद एल राइ की पहली पसंद अक्षय नहीं बल्कि सलमान खान (Salman Khan) और हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) थे। वे सलमान खान को जादूगर के रोले में चाहते थे।

hrithik salman akshay

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सोर्स ने बताया है कि जब फिल्म में जादूगर की बात उठी तो आनंद के दीमक में सबसे पहला नाम सलमान खान का आया था। सलमान को भी ये कांसेप्ट पसंद आया था, वो इस फिल्म को करना भी चाहते थे लेकिन चीज़े ठीक से हो नहीं पायी। जब सलमान के साथ बात नहीं बन पायी तो आनंद ने हृथिक रोशन को ये स्क्रिप्ट सुनाई। हालांकि हृथिक इस फिल्म के लिए फाइनल होने वाले थे लेकिन आखरी समय में हृथिक ने ना कर दिया। फिर आनंद ने अक्षय कुमार को अप्प्रोच किया और उन्होंने हाँ कर दी इस फिल्म के लिए। बता दे की अक्षय आनंद के साथ और दो फिल्म करने वाले है जिसमे से एक ‘रक्षाबंधन’ है और दूसरा गोरखा नाम की फिल्म है।