सुपरस्टार अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म अतरंगी रे को लेकर काफी समय से चर्चा थी और इस वक्त इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर फिल्म का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा है.. ”इस वक्त इस फिल्म की पागलपन वाली लव स्टोरी को महसूस करने का समय है। अतरंगी रे ट्रेलर हुआ रिलीज।” इस ट्रेलर की बात करें तो इसमें धनुष और सारा अली खान की शादी दिखाई जाती है,

लेकिन ये शादी किसी को नहीं पसंद, ना ही सारा अली खान इस शादी को करना चाहती हैं और ना ही धनुष। लेकिन वो कुछ समय तक साथ रहते हैं और तभी अक्षय कुमार की एंट्री होती है।

atrangi re

सारा अली खान अक्षय कुमार को भी दिल दे देती हैं। समस्या ये है कि धनुष को अब वो तलाक नहीं देना चाहतीं। सारा अली खान का कहना है कि वो दोनों के साथ रहेंगी। इस तरह की कहानी इसके पहले शायद ही किसी फिल्म में दिखी होगी। अक्षय कुमार एक सर्कस में काम करने वाले शख्स लग रहे हैं। वो कई तरह के शो कर रहे हैं और जादू दिखा रहे हैं। सारा अली खान और धनुष का शानदार किरदार इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है। गौरतलब है कि इस फिल्म में काम करने के लिए अक्षय कुमार ने लगभग 27 करोड़ की फीस ली है।

जबकि फिल्म में अक्षय कुमार केवल एक कैमियो कर रहे हैं। हालांकि, आनंद एल राय की टीम ने शुरू से ही इस बात का खंडन किया है। अक्षय कुमार की बात करें तो इस फिल्म के अलावा वो कई शानदार फिल्मों को लेकर बिजी हैं। फिलहाल आप देखिए ये ट्रेलर…

Previous articleप्रियंका चोपड़ा ने एक शो में उड़ाया निक जोनस और उनके भाइयों का मज़ाक
Next articleSara Ali Khan ने फिल्म ‘अतरंगी रे’ के डायरेक्टर के साथ शेयर की तस्वीर