टेलीविज़न से फेमस हुई, एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने बुसिनेस्स बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी रचाली है। अपनी रॉयल वेडिंग में अंकिता ने चार चाँद लगाने में कोई कसार नहीं छोड़ी। वहीं दुल्हन के लिभाज में अंकिता बहुत ही खूबसूरत लग रही है। अपनी इस पोस्ट में हम आपको अंकिता के शादी की कुछ तस्वीरें दिखने वाले है।
अंकिता लोखंडे ने गोल्डन कलर का लेहेंगा पहना है और साथ ही लाल छुड़ा भी, और वहीं विक्की ने भी अंकिता के ऑउटफिट से मैचिंग शेरवानी पहनी है। दोनों ही बेहद प्यारे लग रहे है। शादी में अंकिता के टेलीविज़न से जुड़े काफी दोस्त आये थे। शादी की रस्मे ख़तम होते ही अंकिता ने सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट किये और उनके फंस का ख़ुशी का टिकना नहीं रहा। और रिसेप्शन में अंकिता ने लाल साड़ी पहनी है हुए विक्की ने नेवी ब्लू कलर की शेरवानी। फंस लगातार अंकिता और विक्की को शादी की बधैया दे रहे है।