
फिल्म ‘बाहुबली’ से प्रभास की फैन फॉलोविंग काफी बढ़ चुकी है। फैंस पिछले कई वक़्त से अपने इस चहेते सितारे की मूवी का इंतज़ार कर रहे है और ऐसे में खबर आई है की,प्रभास की अपकमिंग मूवी ‘राधे श्याम’ का टीज़र 14 फरवरी को रिलीज़ किया जायेगा। इस बात की जानकारी मेकर्स और प्रभास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए दी है।
View this post on Instagram
2018 में इस फिल्म की अनाउंसमेंट की गयी थी। इस फिल्म में प्रभास के ऑपोज़िट पूजा हेगड़े नज़र आएँगी। इस फिल्म को राधा कृष्ण कुमार ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म ‘तेलगु’ और ‘हिंदी’ दोनों ही भाषाओं में शूट की जा रही है। जैसा की आप इसके पोस्टर में रिलीज़ डेट और टाइम दोनों देख सकते है। इस फिल्म की झलक आप 14 फरवरी सुबह 9.18 मिनट पर देख सकते है।
प्रभास ने नए साल में अपने फैन्स के लिए फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया था। उन्होंने इसके जरिये लोगों को 2021 की शुभकामनाएं दी थीं। फिल्म में ऐक्ट्रेस भाग्यश्री और कुनाल रॉय कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद, इटली और जॉर्जिया में हुी है।