


Roohi: आज यानि सोमवार को रूही (Roohi) का पहला गाना रिलीज़ किया गया है। गाने के बोल है ‘पनघट’ इस गाने में राजकुमार राव और वरुण शर्मा दूल्हे के लिबास में नज़र आ रहे है और वहीं जान्हवी कपूर भी दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत दिख रही है। दोनों कलाकारों ने हाथ में वरमालाएं भी ले रखी हैं। पनघट में जान्हवी कपूर की दिलकश अदा देखने लायक हैं।
इस गाने को असीस कौर और दिव्या कुमार ने अपनी आवाज़ दी है। म्यूजिक दिया है सचिन – जिगर ने गाने को रैप किया मेल्लो डी ने। इस फिल्म (Roohi) में जान्हवी कपूर डबल रोल निभा रही है। एक रोल में जान्हवी एकदम सिंपल नज़र आएँगी तो दूसरे रोल में ठीक उसके उलटे और नेगेटिव। गाने में ये बात आप साफ समझ पाएंगे, जहां सीधे किरदार ने लाल रंग का लहंगा पहना हुआ है वहीं नेगेटिव ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है। जबकि राजकुमार और वरुण पूरे गाने में सूट बूट में दिख रहे हैं।
इस फिल्म को लेकर जान्हवी कपूर काफी excited है। उन्होंने अपनी फिल्म से कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। आपको बता दे जान्हवी कपूर आखिरी बार अपनी फिल्म ‘गुंजन’ में दिखी थी।
View this post on Instagram
जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान रूही को प्रस्तुत करने जा रहें हैं। मैडोक्स फिल्म प्रोडक्शन, दिनेश विजानंद मृगदीप सिंह लांबा द्वारा इसका निर्माण किया गया है। जबकि फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता ने किया। 11 मार्च 2021 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में राजकुमार राव, वरुण शर्मा और जान्हवी कपूर की लाजवाब केमेस्ट्री देखने को मिलेगी।