
Gangubai kathiawadi update:हाल ही में संजय लीला भंसाली ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी'(Gangubai kathiawadi) का टीज़र रिलीज़ किया था। इस फिल्म आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नज़र आएँगी। दर्शको को फिल्म का टीज़र काफी पसंद आ रहा है। हाल ही खबर आयी है की अजय देवगन भी अब इस फिल्म (Gangubai kathiawadi) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनने जा रहे है। खबरें है की अजय देवगन इस फिल्म में नेगटिव भूमिका निभाएंगे।
पिछले काफी समय से ये कयास लगाए जा रहे थे की अजय देवगन इस फिल्म (Gangubai kathiawadi) में नज़र आ सकते है। लेकिन अब इस खबर पर मोहर लग चुकी है। अजय देवगन 27 फरवरी से फिल्म ”गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग शुरू करेंगे। अजय देवगन इस फिल्म एक अहम भूमिका में नज़र आएंगे।
पहली बार आलिया भट्ट और अजय देवगन साथ काम करने जा रहे है। साथ ही अजय देवगन की संजय लीला भंसाली के साथ यह दूसरी फिल्म है। संजय लीला भंसाली और अजय देवगन करीब 22 साल बाद साथ काम कर रहे है। इससे पहले अजय देवगन फिल्म ‘हम दिल चुके सनम’ में संजय लीला भंसाली के साथ काम कर चुके है। खबरें है की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai kathiawadi) में अजय करीम लाला के रोल में नजर आ सकते हैं। करीम लाला ही वो शख्स थे जिससे गंगूबाई ने न्याय की गुहार लगाई थी।
फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ लेखक एस हुसैन जेदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ के आधार पर बनाई गई है। गंगूबाई 60 के दशक में कम उम्र में वेश्यावृत्ति करने के बाद मुंबई की एक प्रभावशाली महिला बन गई थीं। यह फिल्म 30 जुलाई 2021 को रिलीज होगी।
CONFIRMED: AJAY DEVGN BEGINS SHOOT FOR #GANGUBAIKATHIAWADI… #AjayDevgn joins #GangubaiKathiawadi team tomorrow [27 Feb 2021] on a grand set in #Mumbai… #SanjayLeelaBhansali and #Ajay reunite after 22 years [#HumDilDeChukeSanam]… Stars #AliaBhatt in the titular role. pic.twitter.com/XqIY6Sqzuc
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 26, 2021